नूंह: हरियाणा के नूंह में वैक्सीनेशन की रफ्तार (Nuh corona vaccination ) को लेकर देश के प्रधानमंत्री चिंता जाहिर कर चुके हैं. अब इस वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी गंभीरता जाहिर की है. दरअसल राज्यपाल बीते सोमवार को नूंह जिले में पहुंचे (bandaru dattatreya in nuh) थे. इस दौैरान उन्होंने लोगों से टीका लगवाने की अपील की साथ ही अधिकारियों को वैक्सिनेशन की रफ्तार में और तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए हैं.
जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर बसंत दूबे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अब तक 610837 लोगों को पहली खुराक तथा 125276 तक लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है. कुल मिलाकर जिले में 736113 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. डा. वसंत दूबे ने कहा कि जब पीएम, सीएम, गवर्नर, डीसी, एडीसी, एसडीएम ,तहसीलदार, नायब तहसीलदार,स्वास्थ्य विभाग, नंबरदार उलेमा सब मिलकर प्रयास करें तो अच्छे नतीजे आना लाजमी है.
उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा मेहनत धर्म गुरुओं की है. इन्होंने न केवल जुम्मे की नमाज में लोगों से अपील की बल्कि मस्जिदों में भी ऐलान किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोना का टीका लगवाया जाए. मस्जिदों के इमामओ ने भी इस अभियान में कड़ी मेहनत की है. इसके अलावा चौकीदार, नंबरदार, अध्यापक, स्कूली छात्रों ने अपना योगदान दिया है. प्रशासन के आला अधिकारियों के लगातार दौरों से उत्साहवर्धन टीमों का होता रहा है. अब वह दिन दूर नहीं जब जल्द ही मेवात जिले के हर व्यक्ति को कोरोना का पहला टीका लग जाएगा.
डॉक्टर बसंत दूबे ने कहा कि उसके बाद दूसरी खुराक के लिए तेजी से प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के टीके के स्टाफ की कोई कमी नहीं है. जितना जरूरत हो रही है उतना ही उन्हें को कोविशिल्ड वैक्सीन के टीके दिए जा रहे हैं. कुल मिलाकर देश की तीन जानी -मानी हस्तियों तथा धर्म गुरुओं की मेहनत का असर अब हरियाणा के नूंह जिले में दिख रहा है.