नूंह: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने एनएचएम कर्मचारियों की ड्यूटी को तीन माह के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. इस पर बात करते हुए एनएचएम प्रदेश अध्यक्ष रिहान रजा ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए एनएचएम कर्मचारी 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार ने न केवल बिना शर्त उनको 3 महीने ड्यूटी पर रखने का फैसला लिया है बल्कि ड्यूटी के दौरान अगर उनकी जान चली जाती है, तो सरकार उनको अन्य लाभ भी देगी.
रिहान रजा ने कहा कि जनहित व प्रदेश हित में काम कर रहे एनएचएम कर्मचारियों को इन दिनों पुलिस के जवान ड्यूटी पर आते-जाते समय रोका- टोकी करते हैं इसलिए कर्मचारियों के पहचान पत्र बनवाए जाएं या फिर स्वास्थ्य विभाग पुलिस से आपस में सामंजस्य को बेहतर बनाएं.