हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में सरकारी स्कूल के अध्यापकों ने किया 49 लाख रुपये का गबन! - नूंह सरकारी स्कूल गबन

नूंह में सरकारी स्कूल के अध्यापकों द्वारा 49 लाख रु का गबन किया गया है. अध्यापकों द्वारा निर्माण कार्य की राशि निजी कार्यों में प्रयोग कर ली गई.

nuh gaban in govt schools
nuh gaban in govt schools

By

Published : Feb 24, 2020, 5:54 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 6:05 PM IST

नूंह: जिले के सरकारी स्कूलों में 21 अध्यापकों द्वारा निर्माण कार्यों में 49 लाख रुपये का गबन करने का मामला सामने आया है. निर्माण कार्यों का ये मामला 10 से 15 साल पुराना है जिसमें स्कूल निर्माण से लेकर रसोई घर, शौचालय, रैंप, कमरे, चारदीवारी आदि के निर्माण में गबन किया गया है.

उक्त अध्यापकों द्वारा निर्माण कार्य की राशि स्कूल प्रबंधन कमेटी व निर्माण कमेटी खाते से निकालकर निजी कार्यों में प्रयोग कर ली गई. जिसके चलते अभी तक स्कूलों में निर्माण कार्य अधूरे व शुरू तक नहीं हुए हैं.

नूंह में सरकारी स्कूल के अध्यापकों ने किया 49 लाख रु का गबन.

ये भी पढ़ें-सुरजेवाला की फाइल को खट्टर सरकार ने 4 साल बाद दी मंजूरी, 6 साल में सिर्फ सरिए ही लगे

इस संदर्भ में जिला परियोजना संयोजक (सर्व शिक्षा अभियान) रमेश कुमार दहिया ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को लेटर जारी कर मामला अवगत कराया है. साथ ही अध्यापकों से सरकारी राशि के गबन की राशि 16 प्रतिशत ब्याज सहित स्कूल के एसएमसी खाते में जमा कराने के बारे में लिखा गया है.

Last Updated : Feb 24, 2020, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details