नूंह: जिले के सरकारी स्कूलों में 21 अध्यापकों द्वारा निर्माण कार्यों में 49 लाख रुपये का गबन करने का मामला सामने आया है. निर्माण कार्यों का ये मामला 10 से 15 साल पुराना है जिसमें स्कूल निर्माण से लेकर रसोई घर, शौचालय, रैंप, कमरे, चारदीवारी आदि के निर्माण में गबन किया गया है.
उक्त अध्यापकों द्वारा निर्माण कार्य की राशि स्कूल प्रबंधन कमेटी व निर्माण कमेटी खाते से निकालकर निजी कार्यों में प्रयोग कर ली गई. जिसके चलते अभी तक स्कूलों में निर्माण कार्य अधूरे व शुरू तक नहीं हुए हैं.