नूंह: सरकार ने पशुनस्ल को बढ़ावा देने के लिए सिर्फ बछिया पैदा होने का बीज उपलब्ध कराया है. इस बीज की कीमत सिर्फ 500 रुपए होगी. जबकी इसकी कीमत 1300 रुपए है. ये बीज सभी अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा.
नूंह: पशुनस्ल को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उपलब्ध कराए बछिया पैदा होने के बीज - seeds
पशुनस्ल को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने ऐसा बीज उपलब्ध कराया है जिससे सिर्फ बछिया ही पैदा होगी. यह बीज पशुपालकों को सिर्फ 500 रुपए में मिलेगा.
सरकार ने उपलब्ध कराया बछिया पैदा होने का बीज
नूंह पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ. नरेंद्र ने कहा कि इस बीज के जरिए सिर्फ बछिया ही पैदा होगी. सरकार द्वारा सस्ते दाम में पशु अस्पतालों में बीज उपलब्ध कराया गया है. इसके लिए पशुपालकों को सिर्फ 500 रुपए देने होंगे. इस बारे में विभाग द्वारा पशुपालकों को जानकारी दी जा रही है ताकि वो इसका लाभ उठा सकें.