नूंह: सेवा, सुरक्षा, सहयोग का दावा करने वाली हरियाणा पुलिस की सुरक्षा में मंगलवार को बड़ी सेंध लग गई. रेवाड़ी रेंज के आईजी विकास अरोड़ा जिस समय लघु सचिवालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय नूंह में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश दे रहे थे. उसी समय सीएचसी नूंह में कोरोना टेस्ट कराने के बाद रिपोर्ट लेने गई प्रेमी युगल को पुलिस की मौजूदगी में जबरन अपहरण कर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया गया.
सुरक्षा घेरा तोड़कर किया लड़की का अपहरण
प्रेमी युवक तो जैसे-तैसे अपहरणकर्ताओं से बच गया, लेकिन लड़की को लेकर तकरीबन 20-25 लोग 30 सेकंड में ही रफूचक्कर हो गए. घटना के बाद खाकी के हाथ-पांव फूल गए और जिले के इतिहास में इस तरह सुरक्षा घेरे को तोड़कर पहली बार प्रेमी युगल का अपहरण करने की वारदात घटित हो गई. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं व लड़की को बरामद करने के लिए करीब आधा दर्जन टीमें आनन-फानन में गठित की और लड़की की तलाश तेज कर दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस कोई खास कामयाबी नहीं मिली.
नूंह कोर्ट में सुरक्षा लेने पहुंचा था प्रेमी जोड़ा
नूंह सिटी पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर प्रेमिका के परिजनों व रिश्तेदारों के तकरीबन दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक साजिद पुत्र खुर्शीद निवासी बिसरू ने संजीदा नंगला कानपुर जिला पलवल से इसी माह की 13 जुलाई को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में शादी रचाई थी. उसके बाद से प्रेमी युगल दूरदराज इलाकों में ही रहा. मंगलवार को प्रेमी जोड़ा नूंह कोर्ट में सुरक्षा लेने के लिए पहुंचा. कोर्ट ने प्रेमी युगल को पुलिस की मौजूदगी में कोरोना टेस्ट कराने के लिए भेज दिया. दो कांस्टेबल की मौजूदगी में प्रेमी युगल को सीएचसी में कोरोना टेस्ट के लिए लाया गया.