नूंह: कथित गौरक्षा दल के सदस्यों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कथित गौरक्षा दल के सदस्य हथियार लहराते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग एक युवक को जबरन उठाकर गाड़ी में डाल (youth kidnaped in nuh) रहे हैं. ये वीडियो नूंह जिले के शेखपुर गांव का बताया जा रहा है. इस वीडियो पर कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद ने ट्वीट कर कड़ी नाराजगी जताई है.
वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें ये वीडियो (video of gau raksha dal in nuh) मिला. जिसकी पड़ताल की जा रही है. जल्द ही मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी. खबर मिल रही है कि गौरक्षा दल के लोगों को बुलाकर पुलिस अधिकारी इस बारे में बैठक करने जा रहे हैं. ये मामला 23 अप्रैल की सुबह 7 बजे का बताया जा रहा है.