हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह गैंगरेप मामले में पुलिस की लापरवाही, गुस्साए लोगों ने नूंह पलपल रोड किया जाम - गैंगरेप मामले में नूंह पुलिस की लापरवाही

नूंह जिले में गैंगरेप मामले (gangrape case in Nuh) की कार्रवाई में पुलिस की लापहरवाही को देखते हुए ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया और नूंह पलवल रोड को जाम कर (Protesters jammed Nuh Palwal road) दिया.

gangrape case in Nuh
नूंह में गैंगरेप मामला

By

Published : Jan 16, 2023, 6:15 PM IST

नूंह:हरियाणा के नूंह जिले में गैंगरेप आरोपियों को रोजका मेव पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं करने से नाराज ग्रामीणों ने लघु सचिवालय नूंह के ठीक सामने नूंह पलवल रोड जाम कर दिया. दरअसल प्रदर्शनकारी गैंगरेप मामले में पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे. इसलिए उन्हें सड़क जाम करनी पड़ी. लघु सचिवालय नूंह के ठीक सामने सड़क जाम की खबर पुलिस विभाग को लगी तो आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया.

इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने पुलिस कप्तान वरुण सिंगला नूंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की. पुलिस कप्तान ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जल्दी ही गैंगरेप के बाकी बचे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जब इस बारे में पत्रकारों ने उषा कुंडू एडिशनल एसपी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि रोजका थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में गत 31 दिसंबर को पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत 5 लोगों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया था.

गुस्साए ग्रामीणों ने नूंह पलवल रोड किया जाम

जिनमें से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि बाकी बचे चार आरोपियों की तलाश में पुलिस की 3 टीमें लगातार जगह -जगह दबिश दे रही हैं. जल्दी ही बाकी बचे आरोपियों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा. खास बात यह है कि इस गैंगरेप के मामले में नामजद सभी आरोपी एक विशेष समुदाय से संबंध रखते हैं. इसलिए ग्रामीणों के साथ हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने भी सड़क जाम करने से लेकर पुलिस कप्तान वरुण सिंगला नूंह से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें:हरियाणा मौसम अपडेट: इन जिलों में माइनस में पहुंचा तापमान, जानिए कब मिलेगी शीत लहर से राहत

पुलिस ने अगर जल्द ही गैंगरेप के मामले में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो इस मामले में विवाद बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता. ग्रामीणों की इस नाराजगी के बाद में पुलिस भी इस मामले को अब प्रमुखता से लेती दिख रही है. अधिकारियों ने नूंह रोजकामेव थाना प्रभारी को दो टूक कह दिया है कि जल्द से जल्द गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाए.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में युवक की हत्या का मामला: मुख्य आरोपी 8 महीने बाद गिरफ्तार, अब तक 6 दबोचे गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details