नूंह:नूंह में गैंगरेप रेपके दो अलग-अलग मामलों में सीआईए पुलिस को आरोपी को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. सीआईए की टीम ने रोजका मेव थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग गांव के बलात्कार के मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों को सीआईए नूंह पुलिस अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी.
पुलिस अधीक्षक नूंहवरुण सिंगला ने बताया कि रोजका मेव थाना क्षेत्र अंतर्गत किरंज गांव में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में कई आरोपियों को नामजद किया गया था. आरोपियों ने गांव की ही एक नाबालिग दलित लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन कई आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन नाराज थे.
चंद दिन पहले परिजनों ने लघु सचिवालय नूंह में पुलिस कप्तान वरुण सिंगला से मुलाकात की थी और नाराज ग्रामीणों ने कुछ देर के लिएनूंह-पलवल मार्ग को भी जाम कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया था. इस मामले में अजीम खान निवासी किरंज को केएमपी रेवासन गांव के पास से पकड़ा. पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने कहा कि पकड़े गए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी और जल्द ही बाकी बचे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.