नूंह:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिजिटल इंडिया पर जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में नूंह जिले के गांवों में इंटरनेट की सुविधा मुफ्त मुहैया कराई जा रही है. जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने बताया कि भारत नेट सुविधा के तहत ये सुविधा मुहैया कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि गांव के अस्पताल, डिस्पेंसरी, ग्राम सचिवालय तक केवल बिछाकर और हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे. ताकि वहां से गांव के लोग वाई फाई का लाभ उठा सकें.
उपायुक्त ने बताया कि ऑप्टिकल फाइबर के द्वारा गांव में सरकारी स्थान तक हॉट स्पॉट केंद्र बनाए जाएंगे. जिसमें 1 साल तक फ्री वाई-फाई की सुविधा ग्रामीणों को दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 294 गांवों तक डिजिटल क्रांति के तरफ कदम बढ़ाए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि ग्राम सचिवालय, सीएससी सेंटर पर ग्रामीणों को कई प्रकार के लाभ दिए जा रहे हैं. इनमें वाई-फाई की सुविधा भी शामिल है.