नूंह: जिला नूंह (Nuh) के पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत रीठठ गांव में हाईवा-डंपर जैसी बड़ी गाड़ियों के ग्राइंडर से चैसिस और इंजन नंबर बदलकर बड़ा गड़बड़झाला करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाईवा ट्रक भी अपने कब्जे में ले लिए हैं. जिनकी गहनता से जांच शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इरशाद पुत्र यहूदा निवासी रीठठ ने मेवात पुलिस को दी गई, शिकायत में कहा कि गांव के दिलबाग, सलाउद्दीन, मकसूद ,इरफान, मुनफेद हाईवा डंपर जैसे वाहनों के चैसिस और इंजन नंबर बदलकर गड़बड़झाला करने का काम करते हैं. अगर छापा मारा जाए तो वाहन बरामद हो सकते हैं. इसके अलावा लंबे समय से चल रहे इस धंधे का खुलासा भी हो सकता है.
इस सूचना पर पिनगवां थाना पुलिस ने एक हाइवा रीठठ गांव से और एक गांव सटे पेट्रोल पंप से बरामद कर लिया है. दोनों हाईवे पर राजस्थान नंबर की नेम प्लेट लगी हुई है. बताया जा रहा है कि इन दोनों हाईवे के चेचिस नंबर और इंजन नंबर पर ग्राइंडर मारकर उसके नंबरों को बदल दिया गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है, तो शिकायत में काफी हद तक सच्चाई मिली. जिसके बाद दोनों हाईवा को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.