नूंह: नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती चार मरीजों को पूरी तरह से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. चारों मरीज तबलीगी जमात से संबंध रखते हैं. नूंह जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 53 रह गई है.
चारों को मालग गांव के एकांतवास में 14 दिन तक एहतियात के तौर पर रखा गया है. वहीं बरोटा गांव में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. इस महिला के पति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और ये महिला अपने पति के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुई है.
नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में जिन मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है, वे सभी तबलीगी जमात के सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि डिस्चार्ज होने वालों में दो मरीज साउथ अफ्रीका के और एक-एक मरीज केरल और जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं.
जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि अबतक जिले में चार महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. कुमार ने बताया कि नूंह जिले में करीब 2091 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया था. जिनमें से 380 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 1711 लोग रखे गए हैं.
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने 1201 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे थे. जिसमें से 1082 की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. वहीं 57 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिला नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में 53 केस एक्टिव है. वहीं अभी करीब 62 केसों की रिपोर्ट आना बकी है. उन्होंने बताया कि नल्हड़ मेडिकल कालेज और अल आफिया समान्य अस्पताल मांडी खेड़ा में कुल मिलाकर 53 लोग आइसोलेशन वार्ड में इस समय भर्ती है.
ये भी पढ़ेंः-कोरोना से जंगः आयुर्वेदिक उपायों से बढ़ाए अपनी इम्युनिटी पावर
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने यह भी कहा कि रोजाना स्वास्थ्य विभाग की टीमें सर्वे कर रही है. ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल लेने पर जोर दिया जा रहा है. ताकि समय रहते कोरोना पॉजिटिव केसों की पहचान कर उसका और उसके संपर्क में आए लोगों का इलाज किया जा सके.