हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में पूर्व सरपंच से मारपीट, गाड़ी में तोड़फोड़ कर नकदी छीनी - पूर्व सरपंच निजामपुर गांव नूंह मारपीट लूट

नूंह में रविवार को निजामपुर गांव के पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला किया गया. इस हमले के दौरान पूर्व सरपंच की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई और नकदी भी छीनी गई.

attack on former sarpanch nuh
attack on former sarpanch nuh

By

Published : Jan 28, 2020, 4:22 PM IST

नूंह: गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर स्थित मरोड़ा गांव की आईटीआई के पास निजामपुर गांव के पूर्व सरपंच पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. पूर्व सरपंच का आरोप है कि खेडला गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों ने उनकी गाड़ी को रुकवा कर उनके साथ मारपीट कर लूट की और गाडी में भी तोड़फोड़ की.

शिकायत के आधार पर आकेड़ा चौकी पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मारपीट व लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया है. निजामपुर गांव के पूर्व सरपंच शरीफ उर्फ रुब्बड़ ने बताया कि वह रविवार को देर शाम करीब तीन बजे अपने घर की तरफ स्कॉर्पियो कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे.

नूंह में पूर्व सरपंच से मारपीट, गाड़ी में तोड़फोड़ कर नकदी छीनी.

ये भी पढ़ें : हरियाणा के सभी गांवों को पछाड़कर 6 स्टार बना वजीरपुर, खासियत जान रह जाएंगे हैरान

जैसे ही वह गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर मरोड़ा गांव के समीप पहुंचे तो खेड़ला गांव के कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिससे स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई. पूर्व सरपंच का आरोप है कि हमलावर उनसे पैसे भी छीन कर ले गए.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करके मुकदमा दर्ज कर दिया. झगड़े के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. डीएसपी नूंह अनिल कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिकायत मिलते ही नूंह पुलिस ने 6 नामजद सहित 20-25 अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट, गाड़ी तोड़ना, लूट, धमकी इत्यादि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः- पद्म श्री जगदीश आहूजा उर्फ लंगर बाबा 415 रु. लेकर आए थे चंडीगढ़, जानिए उनकी पूरी कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details