नूंह: गुरुग्राम सीट से लोकसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी रहे कैप्टन अजय सिंह यादव ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की भूमिका (Ajay Yadav on assembly elections) बताई है. अजय सिंह यादव ने कहा कि पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. इसके साथ उत्तर प्रदेश में कांग्रेस किंगमेकर की भूमिका में नजर आएगी. अजय सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस की मदद के बिना यूपी में किसी भी पार्टी की सरकार नहीं बन पायेगी. साथ ही अजय यादव ने मेवात में रेल की सीटी बजाने का वादा पूरा नहीं कर पाने पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधा है.
इसके अलावा अजय सिंह यादव ने कहा कि 2024 में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी तो वहीं हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी. अजय सिंह यादव ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस नूंह (Ajay Singh Yadav in Nuh) में ये बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिन-प्रतिदिन मजबूत हो रही है. जिसके चलते यूपी में वोट प्रतिशत बढ़ने के साथ-साथ विधानसभा सीटें भी बढ़ेंगी. वहीं अजय सिंह ने कहा कि 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के नारे का पूरा असर 2024 में देखने को मिलेगा. जिससे पार्टी लोकसभा चुनावों में भारी जीत दर्ज करेगी.