हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में गई पांच की जान, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत - hindi samachar

हादसे में बाइक पर सवार एक ही परिवार को सभी चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

By

Published : Jun 28, 2019, 4:55 PM IST

नूंह: जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की जान चली गई. एक हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों सहित दंपति की जान गई है. पुलिस ने सभी पांचों शवों को कब्जे में लेकर सीएचसी नूंह से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस ने दोनों ही मामलों में एफआईआर दर्ज कर आरोपी चालक एवं वाहनों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- सीएम के बयान पर तंवर का पलटवार, 'अमित शाह पर भी अपराधिक मामला दर्ज है'

जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम जहीर अपनी पत्नी और अपने बच्चे निशा-फरहान के साथ बाइक पर सवार होकर पटौदी से शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे. घर लौटते समय देर शाम जब उनकी बाइक नूंह - होडल मार्ग पर शीतल पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी के समीप पहुंची तो तेज रफ़्तार ट्रैक्टर चला रहे चालक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक पर सवार उपरोक्त सभी चारों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने उन्हें नल्हड मेडिकल पहुंचाया , लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.

क्लिक कर देखें वीडियो

दूसरी घटना जेतलका गांव में उस समय हुई जब खेत से घर लौट रहे 8 साल के तैयब को सड़क पार करते समय कार ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details