नूंह: ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेने क लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल पर काम शुरू की है. नूंह जिले की आबादी तकरीबन 12 लाख है. अभी तक स्वास्थ्य विभाग 370 के करीब लोगों के सैंपल ले चुका है. आने वाले चार-पांच दिन नूंह के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं. नूंह स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के 400 से 500 सैंपल लेने का टारगेट रखा है. शुक्रवार को खानपुर घाटी तथा बिसरु गांव से इस अभियान की शुरुआत की गई है.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
इस मामले पर बात करते हुए सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि हरियाणा में सबसे पहले मॉकड्रिल की शुरुआत अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा से की गई. उसी की वजह से महज 3 दिन में मेहनत कर करीब 370 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए. इसके अलावा शिफ्टिंग और ट्रांसफर में भी इस मॉकड्रिल का किरदार रहा है.
नूंह में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने बनाई रणनीति
सीएमओ ने खास बातचीत में कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें कम्युनिटी में जाकर आरटीपीसीआर टेस्ट कर रही है. उसी से कोरोना का पता चल जाता है. अगले चार-पांच दिन में 400 से 500 सैंपल लेने का टारगेट तय किया है. उनके बाद जो रिपोर्ट आएगी उनमें अगर सैंपल नेगेटिव आते हैं या कम संख्या में आते हैं तो मेवात जिले के लिए ही नहीं स्वास्थ्य विभाग और शासन प्रशासन के लिए ये राहत की बात होगी.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा में 161 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 106 जमाती शामिल और 18 हुए ठीक
डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि आगे की कार्रवाई लॉकडाउन को लेकर उसी के हिसाब से तय होगी. चार-पांच दिन बाद सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद नूंह जिले का ज्यादा से ज्यादा डाटा स्वास्थ्य विभाग को मिल जाएगा. नूंह जिले में सैंपल काफी तेजी से लिए गए हैं. इस समय नूंह में करीब 38 कोरोना के मरीज हैं. जो प्रदेश में सबसे ज्यादा हैं.