नूंह: केंद्र सरकार ने भले ही ट्रिपल तलाक बिल पास कराने में सफलता प्राप्त कर ली हो, लेकिन बिल पास होने के बाद भी तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. हरियाणा के नूंह से ट्रिपल तलाक का बिल पास होने के बाद पहला केस सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर नगीना थाना में केस दर्ज कर लिया गया है.
पीड़ित महिला साजिदा पुत्री मुबीन निवासी खेड़ी कंकर की शादी जुलाई 2017 में सलाउदीन पुत्र कमाल निवासी ढाढोला के साथ हुई थी. शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे. पीड़िता के पिता ने आधा एकड़ जमीन बेचकर बेटी की शादी की थी.
विवाहिता ने पति सलाउद्दीन सहित पांच लोगों पर दहेज का मुकदमा दर्ज करा दिया. जब मुकदमे के बारे में पति सलाउद्दीन को पता चला तो उसने ससुराल में अपनी सास को फोन किया और पत्नी साजिदा के द्वारा मुकदमा दर्ज कराने से नाराज होकर फोन पर ही सास को तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कह दिया. साथ ही पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी.