नूंह: जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण से पहली मौत हुई. तावडू शहर के 62 साल के व्यक्ति की कोरोना संक्रमण ने जान ली है. जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार के दो लोगों को पहले से कोरोना था. उसी की वजह से शायद उनको संक्रमण हुआ और जिससे उनकी जान चली गई.
जानकारी के मुताबिक तावडू शहर के रहने वाले 62 साल वर्षीय व्यक्ति को निमोनिया बीमारी की वजह से शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. जहां उनकी मौत हो गई. जांच में वो कोरोना पॉजिटिव मिले. जिले में कोरोना संक्रमण के हुई ये पहली मौत है.
आपको बता दें कि जिले में अप्रैल महीने की शुरुआत में कोरोना के केस सामने आए थे. शुरुआत में हरियाणा में सबसे ज्यादा केस नूंह जिले में थे, जो सब को डरा रहे थे. वहीं, मई महीने के आखिर में नूंह कोरोना मुक्त हो गया था. लेकिन कोरोना ने नूंह जिले में फिर से दस्तक दी और अब लगातार केसों की संख्या बढ़ रही है. अभी तक कोरोना से किसी की जान नहीं गई थी. ये जिले में कोरोना से हुई पहली मौत है.
ऐसे करें कोरोना से बचाव