नूंह: रविवार को जिले में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. राजकीय शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में बीती रात को एक बुजुर्ग ने कोरोना की बीमारी के चलते दम तोड़ दिया. हालांकि, उसे कई अन्य बीमारियां पहले से ही थी, जिनकी वजह से उन्हें नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था.
इसी दौरान उसका कोरोना सैंपल लिया गया, दाताराम नाम का बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिला था. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने के लिए हर संभव मदद की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. बुजुर्ग व्यक्ति की उम्र 76 वर्ष थी. बता दें कि जिस बुजुर्ग दाताराम की मौत हुई है, वो बहरोड जिला अलवर राजस्थान का सरपंच है.
उसके पुत्र शिवचरण यादव इसी अस्पताल में काम करते हैं. दाताराम को बीमार होने के बाद इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में दो-तीन दिन पहले भर्ती किया गया था. उसी दौरान डॉक्टरों ने उनका कोरोना सैंपल लिया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कई बीमारी एक साथ होने की वजह से उनका इलाज तो किया गया लेकिन डॉक्टरों की कोशिश नाकाम हो गई.