हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में चुनावी रंजिश: चार बदमाशों ने घर में घुसकर सरपंच पर की फायरिंग

नूंह में सरपंच पर फायरिंग (Firing on Sarpanch in Nuh) करने का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि हमले में सरपंच और उसका बेटा बच गए. घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है. हमलावर चारों आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.

Firing on Sarpanch in Nuh
नूंह के चिल्ला गांव में सरपंच पर फायरिंग

By

Published : Jul 4, 2023, 5:11 PM IST

नूंह:हरियाणा के जिला नूंह के तावडू उपमंडल में चिल्ला गांव में सनसनी का माहौल बना हुआ है. खबर है कि सोमवार की रात को सरपंच पर रंजिशन गोली चलाई गई है. बताया जा रहा है कि फायरिंग हमले में सरपंच और उसका बेटा बाल-बाल बच गए. इस दौरान गांव में गोली चलने से हड़कंप मच गया. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने एविडेंस जुटाते हुए गन के कारतूस को बरामद किया. पीड़ित पक्ष ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ें:Faridabad Crime News: छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने मां-बाप समेत 2 बहनों को मारा चाकू, सभी अस्पताल में भर्ती

जानकारी के मुताबिक, चिल्ला गांव नूंह निवासी पीड़ित अकरम ने बताया कि देर रात 11 बजे वो और उसके पिता कार में सवार होकर घर पहुंचे थे. जिसके थोड़ी देर बाद मोटरसाइकिल सवार चार बदमाश मकान की दीवार के पास रुक गए. इन बदमाशों में चीला गांव निवासी समेत दो अन्य युवक शामिल थे. आरोप है कि इस दौरान बदमाश दीवार पर चढ़ गए. जिन्होंने पीड़ित अकरम और उसके पिता को जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. पीड़ित ने बताया कि वो और उसके पिता दोनों ही फायरिंग में बाल-बाल बच गए.

गोली चलने की आवाज से डर कर दोनों मकान में घुस गए. इस दौरान गांव में शोर शराबा होने पर परिजन और अन्य पड़ोसी भी एकत्रित हो गए. इसके बाद सभी बदमाश दीवार कूदकर फरार हो गए. जिसके बाद करीब आधा किमी की दूरी पर गांव की एक ढाणी में पहुंच गए. जहां उनको ग्रामीणों ने पकड़ लिया. सभी से जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए. थोड़ी देर बाद पुलिस भी पहुंच गई. लेकिन पुलिस के आने से पहले आरोपियों के परिजन वहां पर आ गए और सभी आरोपियों को छुड़ाकर वहां से भगा दिया.

ये भी पढ़ें:नूंह में बाइक सवार दंपति पर फायरिंग, डेढ़ लाख रुपये लूटे, तीन बाइक पर आए थे नकाबपोश बदमाश

पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने आरोपियों से बरामद जिंदा कारतूस पुलिस को सौंप दिए. पीड़ित का कहना है कि आरोपी आपराधिक प्रवृति के परिवार से संबंध रखते हैं. जो किसी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. पीड़ित ने बताया कि सभी परिजनों की जान को खतरा है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में चुनावी रंजिश चल रही है. ग्रामीणों को संदेह है कि इसी रंजिश के चलते ये खूनी साजिश रची जा रही है. मौजूदा सरपंच प्रतिनिधि को जान से मारने की कोशिश की गई है. इसके अलावा उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. इस बारे में तावडू डीएसपी जयप्रकाश यादव का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है. सभी एंगल से जांच की जा रही है. नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details