हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तीन बंदूकधारी बदमाशों से भिड़ गया अकेला व्यापारी, पैसों का बैग लूटने से बचाया तो अपराधियों ने मारी गोली - नूंह क्राइम स्टोरी

Firing in Pingawan of Nuh: नूंह जिले में बदमाशों ने एक परचून व्यापारी को गोली मार दी. बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश व्यापारी से पैसे लूटने पहुंचे थे लेकिन वो लूट में कामयाब नहीं हो पाये. जिसके बाद व्यापारी के पैर में गोली मारकर बदमाश फरार हो गए.

Robbery from businessman in Nuh
Firing in Pingawan of Nuh

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 10, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 8:01 PM IST

तीन बंदूकधारी बदमाशों ने भिड़ गया अकेला व्यापारी

नूंह: पिनगवां कस्बे में नगीना-पुनहाना मार्ग पर बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सामने परचून व्यापारी से लूट की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने किराना व्यापानी भीमसेन से बैग लूटने की कोशिश की. लेकिन व्यापारी ने बहादुरी से उनका मुकाबला किया और बैग को लूटने से बचा लिया.

जब बदमाश बैग नहीं लूट पाये तो भागते समय उसके पैर में गोली मार दी. गोली लगने से भीमसेन उर्फ जॉनी दुकानदार घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. गोली चलने की खबर जैसे ही पुलिस विभाग के अधिकारियों को पता चली तो पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया दलबल के साथ पिनगवां कस्बे पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारनिया थाना प्रभारी राजबीर सिंह सहित तमाम स्टाफ को आदेश दिए हैं कि जल्द से जल्द लुटेरों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसमें साफ दिख रहा है कि तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आते हैं. एक बाइक पर ही बैठा रहता है. दो बाइक से नीचे उतरते हैं और परचून व्यापारी से बैग छीनने की कोशिश करते हैं. जब व्यापारी इसका विरोध करता है तो बदमाशों के हौसले पस्त हो जाते हैं और भागते - भागते व्यापारी के पैर में गोली मार देते हैं. हलांकि तीनों नकाबपोश बदमाश बाइक पर बैठकर भागने में कामयाब हो गए.

पुलिस कस्बे के अलग-अलग सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी हुई है. घायल जॉनी का इलाज अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में चल रहा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नकाबपोश अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. घटना को अंजाम देने वाले बदमाश पुनहाना की तरफ से आए और व्यापारी को गोली मारकर बडकली चौक की तरफ फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-Nuh Crime News: नूंह में प्रेमी संग प्रेमिका ने की आत्महत्या, जंगल में मिले दोनों के शव, तीन दिन पहले घर से हुए थे लापता

ये भी पढ़ें-Nuh Crime News: नूंह के युवक की इलाज के दौरान मौत, कहासुनी के बाद बदमाशों ने मारी थी गोली, जयपुर में चल रहा था इलाज

Last Updated : Nov 10, 2023, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details