नूंह: पिनगवां कस्बे में नगीना-पुनहाना मार्ग पर बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सामने परचून व्यापारी से लूट की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने किराना व्यापानी भीमसेन से बैग लूटने की कोशिश की. लेकिन व्यापारी ने बहादुरी से उनका मुकाबला किया और बैग को लूटने से बचा लिया.
जब बदमाश बैग नहीं लूट पाये तो भागते समय उसके पैर में गोली मार दी. गोली लगने से भीमसेन उर्फ जॉनी दुकानदार घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. गोली चलने की खबर जैसे ही पुलिस विभाग के अधिकारियों को पता चली तो पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया दलबल के साथ पिनगवां कस्बे पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारनिया थाना प्रभारी राजबीर सिंह सहित तमाम स्टाफ को आदेश दिए हैं कि जल्द से जल्द लुटेरों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसमें साफ दिख रहा है कि तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आते हैं. एक बाइक पर ही बैठा रहता है. दो बाइक से नीचे उतरते हैं और परचून व्यापारी से बैग छीनने की कोशिश करते हैं. जब व्यापारी इसका विरोध करता है तो बदमाशों के हौसले पस्त हो जाते हैं और भागते - भागते व्यापारी के पैर में गोली मार देते हैं. हलांकि तीनों नकाबपोश बदमाश बाइक पर बैठकर भागने में कामयाब हो गए.