नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में फिरोजपुर चंदेनी मार्ग पर रह रहे रोहिंग्या की झुग्गियों में बुधवार देर शाम भीषण आग (fire in Rohingya refugee camp in nuh) लग गई. आग लगने से सभी झुग्गियां जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि करीब 130 झुग्गियों में रहने व खाने-पीने का कोई सामान नहीं बचा है. वहीं आग लगने की खबर सुनते ही आसपास के गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे.
आग लगने की खबर पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का कार्य शुरू किया. इससे पहले भी इन्हीं झुग्गियों में कई साल पहले आग लग चुकी है. आग की वजह से किसी की मौत होने और कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी खबर लिखे तक नहीं मिली. फिलहाल आग लगने का कारण भी नहीं पता है. नूंह के डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, एडीसी डॉ. सुभीता ढाका व सीटीएम जयप्रकाश भी मौके पर पहुंचे हैं. इस दौरान डीसी ने कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए इनके लिए पूरे प्रबन्ध किए जाएंगे.