हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट के कारण खोखो में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान

पिनगवां में बीती रात सड़क किनारे बने कई लकड़ी के खोखे आग की भेंट चढ़ गए. इस आगजनी में कई गरीब लोगों का लाखों का नुकसान हुआ है.

fire in shop in nuh
fire in shop in nuh

By

Published : Apr 3, 2020, 11:29 AM IST

नूंह: पिनगवां कस्बे में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के दीवार के साथ लगते तकरीबन आधा दर्जन लकड़ी के खोखा में बीती रात शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग की वजह से लकड़ी के खोखे व उनमें रखा सामान जलकर राख हो गया. जिन खोखा में आग लगी वे गरीब मजदूरों के थे.

बता दें कि लॉकडाउन के चलते लकड़ी के खोखे इत्यादि नहीं खुल पा रहे हैं. इन खोखा में मोची, फल, चाय इत्यादि के खोखा अधिक मात्रा में थे जिनमें लाखों रुपए का सामान भरा हुआ था. बीती रात तकरीबन 4:00 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से इनमें आग लग गई.

ये भी पढ़ें:टूरिस्ट वीजा लेकर विदेशी धर्म का प्रचार करने वाले जमातियों पर होगी FIR: विज

आग लगने कुछ देर में ही तकरीबन आधा दर्जन खोखा को अपनी चपेट में ले लिया. आग उस समय लगी जब लोग रात्रि के समय सोए हुए थे जैसे ही चौकीदारों को आग लगने की खबर मिली, उन्होंने पुलिस व फायर ब्रिगेड को मामले से अवगत कराया.

फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन जब तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाते तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था. एक तो कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण गरीब अपनी रोजी-रोटी नहीं कमा पा रहे थे, ऊपर से आग ने उनका सब कुछ नष्ट कर दिया. गरीब परिवारों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वाले 11 लोगों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details