नूंह: जिले के पुन्हाना खंड के गांव गोधौला में तारों के आपस में भीड़ने के बाद शॉर्ट सर्किट सें बुधवार दोपहर के समय गांव में स्थित दो दुकानों सहित दो घरों में आग लग गई. आग लगने से दुकान और घर के अंदर रखा सारा सामान और रुपये जलकर राख हो गए. गांव के लोगों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि मौके पर फायर बिग्रेड नहीं आती तो पूरा गांव आग की चपेट में आ जाता.
बता दें कि जिस समय आग लगी उस समय तेज हवाएं चल रही थी. घर के बाहर बंधी बकरी भी आग की चपेट में आने से जलकर मर गई. आग लगने से दुकान और घरों में हजारों का नुकसान बताया जा रहा है. ग्रामीणों बताया कि दोपहर तेज हवाएं चल रही थी. जिसके कारण गांव के घरों के बीच से जाने वाली बिजली की तारे आपस में टकरा गई. जिससे दुकान के पास रखी पूली में आग गयी. पूली में आग लगने से गांव में स्थित दुकानों में आग पहुंच गई.