नूंहः शनिवार दोपहर को जिले के उदाका गांव में करीब दस एकड़ गेहूं की फसल में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग से 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख - trending news
शनिवार दोपहर को जिले के उदाका गांव में करीब दस एकड़ गेहूं की फसल में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
गेहूं की फसल में लगी आग
किसानों के मुताबिक खेत में लगे बिजली के खंभे में शार्ट सर्किट होने के कारण चिंगारी गेहूं की फसल में लग गई. गांव के लोगों को जैसी ही सूचना मिली पूरा गांव खेतों में आग बुझाने में जुट गया. घटना की सूचना दमकल विभाग को भी दी गई, लेकिन दमकल विभाग की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही 10 एकड़ जमीन की फसल जलकर राख हो चुकी थी.
जिला प्रशासन से किसानों ने जल्द से जल्द आग लगने से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की है. उनका कहना है कि उनकी कटी कटाई सारी फसल इस आग में जलकर राख हो गई.