नूंह: जिले के जोगीपुर गांव में आग की वजह से 2 एकड़ से अधिक सरसों की फसल (fire in crop in nuh) जलकर राख हो गई. जिससे किसान को तकरीबन दो से तीन लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है. अगर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच कर सरसों की फसल के एक बड़े ढेर में लगी आग को नहीं बुझाती तो यह नुकसान और भी ज्यादा बड़ा हो सकता था. किसान ने फसल में आग लगाने का आरोप गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों पर लगाया है.
किसान ने आग लगने की घटना को पुराने जमीनी विवाद से जोड़कर कहा कि गांव के ही अकबर नाम के व्यक्ति ने कुछ लोगों को सरसों की फसल में आग लगाते हुए देखा, जिसके शोर मचाने पर वह भाग जरूर गए, लेकिन उनको पहचान लिया गया. इमरान पुत्र हाजी महमूदा निवासी जोगीपुर किसान ने इस मामले में चार नामजद व तीन-चार अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी है और जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
इमरान ने नूंह पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि गांव के ही रेशम खां, सद्दाम, रुस्तम व शमशाद उनसे पुराने जमीनी विवाद की वजह से रंजिश रखते हैं. उन्होंने उनकी सरसों की फसल में आग लगाई. उनका कहना है कि 2 एकड़ की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई, जबकि तकरीबन 4 एकड़ के अन्य सरसों फसल ढेर में लगी आग को दमकल की गाड़ी की वजह से पूरी तरह जलने से बचा लिया गया. किसान का कहना है कि इस आग की वजह से उन्हें दो-तीन लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है.