नूंह:रविवार को नूंह जिले के गांव बिछोर से सिंगार तक सीएए/एनआरसी के खिलाफ निरोध प्रदर्शन करने पर दो थानों में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में पुलिस विभाग कार्रवाई को लेकर कुछ भी बोलने से साफ-साफ बच रहा है, लेकिन जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई हैं, उनका गुस्सा उबाल पर है.
आरोपियों ने पुलिस की कार्रवाई को गलत करार देते हुए लोगों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जाने तक की चेतावनी दे दी है. सोशल मीडिया पर भी लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई से भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ सीएए /एनआरसी के मामले में सुप्रीम अदालत में होने वाली सुनवाई को अगले चार हफ्तों के लिए टाल दिया गया है.
नूंह में CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने पर FIR दर्ज, देखिए वीडियो SC में सरकार कुछ पेश नहीं कर सकी: याचिकाकर्ता
नूंह जिले से सुप्रीमकोर्ट में याचिका डालने वालों में रसीद अहमद एडवोकेट भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अटार्नी जनरल सरकार की तरफ से सुप्रीम अदालत के सामने कुछ भी पेश नहीं कर पाए और उन्होंने अदालत से समय मांगा. जिस पर सुप्रीम अदालत ने सीएए कानून पर चार हफ़्तों का समय सरकार को दिया है.
जो मौजूद नहीं थे उनके नाम भी शामिल नहीं: अधिवक्ता
नूंह जिले के अधिवक्ताओं ने कहा कि नूंह पुलिस ने ऐसे लोगों के नाम भी एफआईआर में दर्ज कर दिए, जो उस समय हाईकोर्ट में थे या मौजूद ही नहीं थे. एफआईआर में नामजद लोगों ने कहा कि संविधान में अपनी बात शांतिपूर्ण ढंग से रखने का हर व्यक्ति को अधिकार हैं, लेकिन सरकार और पुलिस लोगों को डराने की कोशिश कर रही है.
कानून के खिलाफ विरोध जारी रहेगा
उन्होंने दो टूक कहा कि संवैधानिक तरीके से सीएए कानून का विरोध जारी रहेगा. रसीद अहमद एडवोकेट बोले कि उन्हें सुप्रीम अदालत से सीएए कानून पर सुनवाई का आज पूरा भरोसा था, लेकिन अब चार हफ़्तों का इंतजार करना पड़ेगा.
ये भी पढे़ं:- दिल्ली तख्त के खातिर पानीपत हुआ था लहूलुहान! जानिए 1526 से 1556 की 'रक्तरंजित' दास्तां
कुल मिलाकर सरकार सीएए को वापस नहीं लेने पर अड़ गई है तो विरोध करने वाले लोग भी न केवल विरोध का तरीका बदल बदल कर इसका विरोध कर रहे हैं बल्कि पीछे हटने का नाम तक नहीं ले रहे हैं. आगामी 29 जनवरी को बुलाये गए भारत बंद का असर भी इस जिले में देखने को मिल सकता है. पुलिस भले ही मामले में बोलने से कतरा रही हो, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने प्रोटेस्ट करने के आरोप में 174 की कार्रवाई की है.