नूंह: फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में अगोन गांव में एक गुट ने दूसरे गुट पर हमला कर दिया. खबर है कि पुरानी रंशिज के चलते एक गुट के लोग दूसरे गुट के घर में घुस गए और वहां जमकर तोड़फोड़ की, इसके बाद आरोपी पीड़ित के घर से कीमती सामान लूटकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. पीड़ितों की शिकायत पर नूंह पुलिस ने 34 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
पीड़ित परिवार से मजीदन नाम की महिला ने बताया कि उसके बेटे ने 2 साल पहले गांव की ही लड़की से कोर्ट मैरिज की थी. कोर्ट मैरिज के बाद से सब राजी खुशी चल रहा था. अब अचानक गांव के कुछ लोगों ने लड़की पक्ष के परिजनों के साथ मिलकर सरपंच की मौजूदगी में हमारे घर पर हमला कर दिया. आरोपियों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की और कीमती सामान को लूटकर ले गए.
पीड़ित महिला मजीदन ने बताया कि हमने घर से दूर खेतों में पशुओं की छांव के लिए बसेरा बना रखा है, जहां से आरोपी पशुओं को खोलकर जबरदस्ती ले गए और बसेरे को जलाकर राख कर दिया. पीड़ित ने बताया कि आरोपी हमारे खेतों में रखी सरसों की फसल को भी प्लास्टिक के कट्टों में भरकर ले गए, जो लगभग 40 क्विंटल थी. पीड़ित महिला मजीदन ने बताया कि हमारी शिकायत पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में सेक्टर 30 बाईपास रोड पर सूटकेस में मिला शव, क्राइम ब्रांच जांच में जुटी
महिला ने बताया कि आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. गांव के सरपंच नासिर हुसैन ने कहा कि ये झगड़ा पुरानी रंजिश के चलते हुआ है. पुलिस इसमें अपना काम कर रही है. इस घटना में सरपंच के शामिल होने का भी आरोप है. इसपर सरपंच ने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद है. इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. जांच में सच सामने आ जाएगा. वहीं पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है.