नूंह: गांव मरोड़ा में दो गुटों के बीच हुए झगड़े के दौरान घायल हुए बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है. पुलिस ने इस संबंध में परिजनों की शिकायत पर 10 लोगों पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.
बता दें कि मामला दर्ज होने के बाद सभी आरोपित फरार हैं. वहीं पुलिस का दावा है जल्द ही आरोपियोंको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
जानकारी के अनुसार गांव मरोड़ा में 5 फरवरी को क्रिकेट खेलने के दौरान झगड़ा हो गया था. मैदान में हुआ झगड़ा बाद में घर पहुंच गया. इसी दौरान अय्यूब और खुर्शीद पक्ष के लोगों में जमकर लाठियां चली. यहां दोनों पक्षों के करीब 15 लोग घायल हो गए.