हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झगड़े में घायल हुए बुजुर्ग ने तोड़ा दम, 10 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज - हरियाणा हिंदी समाचार

गांव मरोड़ा में दो गुटों के बीच हुए झगड़े के दौरान घायल हुए बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है.

झगड़े में घायल हुए बुजुर्ग ने दम तोड़ा

By

Published : Feb 22, 2019, 10:48 PM IST

नूंह: गांव मरोड़ा में दो गुटों के बीच हुए झगड़े के दौरान घायल हुए बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है. पुलिस ने इस संबंध में परिजनों की शिकायत पर 10 लोगों पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.


बता दें कि मामला दर्ज होने के बाद सभी आरोपित फरार हैं. वहीं पुलिस का दावा है जल्द ही आरोपियोंको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
जानकारी के अनुसार गांव मरोड़ा में 5 फरवरी को क्रिकेट खेलने के दौरान झगड़ा हो गया था. मैदान में हुआ झगड़ा बाद में घर पहुंच गया. इसी दौरान अय्यूब और खुर्शीद पक्ष के लोगों में जमकर लाठियां चली. यहां दोनों पक्षों के करीब 15 लोग घायल हो गए.

इसी बीच झगड़े के दौरान अय्यूब को गंभीर चोटें आईं. घटना के बाद घायल अवस्था में अय्यूब को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बीती रात अय्यूब ने दम तोड़ दिया.

अतरू, मृतक परिजन

वहीं जांच अधिकारी ने बताया कि मरोड़ा के खुर्शीद औरआबिद के अलावा अन्य आठ लोगों केखिलाफहत्याऔर अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details