हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

धांधली में साथ नहीं दिया तो पंचों के साथ मारपीट! सरपंच व सेक्रेटरी पर लगे आरोप - नूंह सरपंच पर धांधली का आरोप

पंचों का आरोप है कि जब उन्होंने फर्जी तरीके से कराए जा रहे विकास कार्यों में अपनी सहमति नहीं जताई. ऐसे में सरपंच द्वारा लगातार हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया जा रहा था लेकिन जब उन्होंने इससे मना किया तो सरपंच ने मुसेब कटारिया नाम के युवक पर रॉड व दरांती से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में मुसेब कटारिया घायल हो गया, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

fight between panch and sarpanch in nuh
धांधली में साथ नहीं दिया तो पंचों के साथ मारपीट! सरपंच व सेक्रेटरी पर लगे आरोप

By

Published : Jan 17, 2020, 8:48 PM IST

नूंहःनगीना खंड के मरोड़ा गांव में पंचों ने सरपंच व पंचायत विभाग के सेक्रेटरी पर मीटिंग के बहाने गांव के सरकारी स्कूल में बुलाकर जबरन हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया है. आरोप है कि पंचो के मना करने पर सरपंच और उनके साथियों ने मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

सरपंच पर लगाए धांधली के आरोप
पंचों का आरोप है कि जब उन्होंने फर्जी तरीके से कराए जा रहे विकास कार्यों में अपनी सहमति नहीं जताई. ऐसे में सरपंच द्वारा लगातार हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया जा रहा था लेकिन जब उन्होंने इससे मना किया तो सरपंच व उसके पिता सहित पंचायत विभाग के सेक्रेटरी ने मुसेब कटारिया नाम के युवक पर रॉड व दरांती से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में मुसेब कटारिया घायल हो गया, जो फिलहाल इलाज के लिए नूंह के नलहड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

धांधली में साथ नहीं दिया तो पंचों के साथ मारपीट! सरपंच व सेक्रेटरी पर लगे आरोप

मिलीभगत के चलते नहीं हुई सुनवाई!
घटना से गुस्साए लोग मामले की शिकायत लेकर नूंह के उपायुक्त से मिलने पहुंचे. लोगों ने बताया कि उनका लंबे समय से गांव के विकास कार्यों में हुई धांधली को लेकर सरपंच गोपी के साथ मन मुटाव चल रहा था. उन्होंने बताया कि वो सरपंच द्वारा किए गए गबन की शिकायत फिरोजपुर एसडीएम से भी कई बार मिले, लेकिन मिलीभगत होने के चलते कोई सुनवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम के सेक्टर 9 में दो अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग की खबर

क्या है मामला?
आरोप है कि गांव के सरपंच गोपी, बीडीपीओ व पंचायत विभाग के सैक्रेट्री ने मिलीभगत करके बीती 15 जनवरी को गांव के स्कूल में एक ग्राम सभा करने के बहाने से बुलाया, जहां पर कुछ ही पंच पहुंचे. आरोप है कि वहां पर सरपंच द्वारा किए गए घोटाले के मामले में पंचों से जबरन हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया गया, जिसके लिए पंचों ने मना कर दिया. इसी बात पर सरपंच, सेक्रेटरी व पंचों में कहासुनी हो गई और हमले में मुसेब कटारिया घायल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details