नूंह:एक तरफ जहां प्रदेश में लगातार एक्टिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना से संक्रमित मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. पूरे हरियाणा की बात करें तो अभीतक 329 मरीजों में से 227 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं सबसे ज्यादा मरीज जिस जिले से ठीक हुए हैं, वो जिला नूंह है.
नूंह में अबतक 50 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. बता दें कि नूंह से 58 कोरोना मरीज सामने आए थे, जिनमें से ज्यादातर मरीज जमाती थे. इन 58 में से 46 कोरोना मरीजों को अकेले नल्हड़ मेडिकल कॉलेज आइसोलेशन वार्ड से अबतक डिस्चार्ज किया गया है. डिस्चार्ज हुए 50 कोरोना मरीजों के बाद नूंह में अब सिर्फ 8 एक्टिव केस ही बचे हैं.