हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: कामयाब रहा लॉकडाउन का पांचवां दिन, बाजार में पसरा सन्नाटा

कोरोना वायरस से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन किया था. जिसका समय आगामी 14 अप्रैल को पूरा हो रहा है. रविवार को उसका पांचवा दिन था. अब लोग भी लॉकडाउन का मतलब समझने लगे हैं.

fifth day of lockdown in nuh
लॉक डाउन का पांचवां दिन रहा कामयाब

By

Published : Mar 29, 2020, 3:04 PM IST

नूंह: लॉकडाउन का पांचवा दिन रविवार को पूरी तरह से कामयाब रहा. नूंह जिले के नूंह, तावडू, फिरोजपुर झिरका, नगीना, पुन्हाना शहरों और कस्बों में लॉकडाउन का पूरा असर देखने को मिला.

इस दौरान सब्जी, परचून, मेडिकल स्टोर, पशु आहार की दुकानों के अलग-अलग समय निर्धारित किए गए हैं. ताकि दुकानदारों पर भीड़भाड़ ना हो और जो लोग आए. वो सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें.

लॉकडाउन का पांचवां दिन रहा कामयाब

कोरोना वायरस से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन किया था. जिसका समय आगामी 14 अप्रैल को पूरा हो रहा है. रविवार को उसका पांचवा दिन था. अब लोग भी लॉकडाउन का मतलब समझने लगे हैं.

सरकार और शासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की मदद अब लोग कर रहे हैं, जो दुकानें रविवार को खुली दिखाई दी उन पर कम भीड़ देखने को मिली है. जो लोग सामान खरीद रहे थे, वो भी एक दूसरे से दूरी बनाए हुए थे. बावजूद इसके जो लोग बिना किसी वजह से अपने वाहनों से सड़कों पर निकले हरियाणा पुलिस के जवानों ने उन्हें रुकवाया. कुछ को सबक सिखा कर छोड़ दिया तो कुछ चालान काटे.

कुल मिलाकर लॉकडाउन का समय जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. वैसे-वैसे लोगों में इसको लेकर जागरूकता देखने को मिल रही है. लोग भी अब समझने लगे हैं कि जान है तो जहान है.

ये भी पढ़ें- बड़ा फैसला: हरियाणा सरकार प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए भेजेगी 1000 बसें

ABOUT THE AUTHOR

...view details