नूंह: एबीएस फाउंडेशन और एओवी एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से कराई जा रही है प्रो कबड्डी सीजन 4 का रविवार को समापन हो गया. रविवार को फिरोजपुर नमक और लुहिंगा कंला की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसे फिरोजपुर नमक की टीम ने बड़े अंतर से जीत लिया.
विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और प्रथम टीम को 31,000 हजार रुपए नगद, वहीं द्वितीय टीम को 21,000 हजार रुपए नगद और तीसरे और चौथे स्थान पर आने वाली टीम को 5100-5100 सौ रुपये नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया.
प्रो कबड्डी सीजन 4 का हुआ समापन, फिरोजपुर की टीम ने ट्रॉफी पर किया कब्जा नूंह में आयोजित प्रो कबड्डी सीजन 4 के फाइनल मैच में कबड्डी खेल से जुड़े कई बड़े नाम शामिल हुए और नूंह जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में द्रोणाचार्य अवॉर्डी रामबीर खोखर के अलावा कबड्डी एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र पहल, एबीएस फाउंडेशन के संस्थापक सतविंदर सिंह संधू और भारतीय कबड्डी टीम के खिलाड़ी सुरेंद्र नारा ने शिरकत की.
प्रो कबड्डी सीजन 4 का हुआ समापन, फिरोजपुर की टीम ने ट्रॉफी पर किया कब्जा ये भी पढ़िए:नूंह: तेज रफ्तार केंटर ने 5 लोगों को कुचला, एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई मौत
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कबड्डी एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र पहल ने कहा कि जल्द ही हरियाणा के नूंह जिले में प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी. वहीं रामबीर खोखर ने कहा कि अभी कबड्डी खिलाड़ियों को निखारने की आवश्यकता है और कुछ खिलाड़ी थोड़ी और महनत करें तो वो भारतीय टीम में आसानी से जगह बना सकते हैं.
उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने कहा कि जिले में सिर्फ कबड्डी खेल को बढ़ावा देने की जरूरत नहीं है, बल्कि सभी खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं. वहीं भारतीय कबड्डी टीम के खिलाड़ी सुरेंद्र नारा का कहना था कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, यहां के खिलाड़ी भी एक दिन भारतीय कबड्डी टीम का हिस्सा बन सकते हैं.