नूंह: तावडू उपमंडल में रविवार को सड़क हादसे में महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी रजिया घायल (road accident in nuh) हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी रजिया स्कूटी पर अपनी बहने के साथ सवार होकर तावडू जा रही थी. तभी तेज रफ्तार बाइक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार फरार हो गए. वहीं टक्कर लगने से स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और दोनों बहन घायल हो गई.
स्थानीय लोगों ने दोनों को उपचार के लिए तावडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. सड़क दुर्घटना में घायल ताइक्वांडो खिलाड़ी की ने बताया कि दो दिन पहले ही उसने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी थी. सोशल मीडिया पर ट्रोल करने के आरोप में महिला खिलाड़ी ने 26 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. लिहाजा महिला खिलाड़ी ने शक जताया कि मुकदमा दर्ज कराने से गुस्साए आरोपियों ने उनकी जान लेने की कोशिश की है.