हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: बिजली की कटौती से किसान परेशान, बिजली विभाग को लिखा पत्र - power cut problem nuh

अगोन के 33 केवी सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने पर लगने वाले बिजली कट से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली ना होने से पानी की कमी से किसानों की फसलें सूख रही है.

बिजली की कटौती से किसान परेशान

By

Published : Sep 22, 2019, 12:53 PM IST

नूंह: जगमग हरियाणा से लेकर भले ही कई स्कीमें बिजली विभाग ने चलाई हुई हों, भले ही लोगों को 24 घंटे बिजली देने के वायदे किये जा रहे हों , लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है. फिरोजपुर झिरका के तहत गांव अगोन के 33 केवी सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने पर किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

किसानों ने कहा कि बिजली के इन दिनों दो-चार नहीं बल्कि 24 घंटे या उससे भी लम्बे समय तक बिजली गायब रहती है. दिन में एक बार नहीं बल्कि कई बार बिजली जाती है. बिजली नहीं होने से पानी की समस्या भी पैदा हो रही है. जिस कारण किसानों के खेतों में लगाई गई प्याज, बाजरे, ज्वार की फसल सूखने लगी है.

बिजली की कटौती से किसान परेशान,देखें वीडियो

बिजली विभाग से नए ट्रांसफॉर्मर की मांग

बिजली से चलने वाले उपकरणों की वजह से लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. किसानों ने बिजली विभाग से शिकायत की है और साथ ही मांग की है कि गांव अगोन के 33 केवी सब स्टेशन पर अधिक लोड वाला ट्रांसफार्मर लगाया जाए. अगोन 33 केवी के सब स्टेशन इंचार्ज ने कहा कि ट्रांसफार्मर समस्या को लेकर विभाग को पत्र लिखा हुआ है. साथ ही हमने बिजली विभाग से नए ट्रांसफार्मर के लिए भी मांग की है.

ये भी पढ़े- भिवानी: करंट लगने से बिजली निगम के कर्मचारी की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details