नूंह: जगमग हरियाणा से लेकर भले ही कई स्कीमें बिजली विभाग ने चलाई हुई हों, भले ही लोगों को 24 घंटे बिजली देने के वायदे किये जा रहे हों , लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है. फिरोजपुर झिरका के तहत गांव अगोन के 33 केवी सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने पर किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
किसानों ने कहा कि बिजली के इन दिनों दो-चार नहीं बल्कि 24 घंटे या उससे भी लम्बे समय तक बिजली गायब रहती है. दिन में एक बार नहीं बल्कि कई बार बिजली जाती है. बिजली नहीं होने से पानी की समस्या भी पैदा हो रही है. जिस कारण किसानों के खेतों में लगाई गई प्याज, बाजरे, ज्वार की फसल सूखने लगी है.