हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केएमपी स्थित रेवासन-धुलावट टोल प्लाजा पर हरियाणा पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तैनात - केएमपी रेवासन-धुलावट टोल प्लाजा नूंह

कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर स्थिति रेवासन और धुलावट गांव में टोल प्लाजा पर सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस के जवानों की कड़ी निगरानी है. नूंह जिले के किसानों को टोल नाकों पर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.

Haryana Police CRPF jawans deployed kmp
Haryana Police CRPF jawans deployed kmp

By

Published : Jan 7, 2021, 3:50 PM IST

नूंह: किसानों के ट्रैक्टर मार्च के मद्देनजर कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे पर स्थिति रेवासन और धुलावट गांव में टोल प्लाजा पर सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस के जवानों की कड़ी निगरानी है. नूंह जिले के किसानों को टोल नाकों पर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.

हरियाणा पुलिस के जवान एक-एक गाड़ी को रुकवा कर चेक कर रहे हैं. अभी तक एक ट्रैक्टर को यहां से वापस किया गया है. किसान नेता एवं मेवात विकास सभा के प्रधान सलामुद्दीन एडवोकेट को भी पुलिस ने रेवासन टोल प्लाजा पर रोक लिया.

केएमपी स्थित रेवासन-धुलावट टोल प्लाजा पर हरियाणा पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तैनात

सलामुद्दीन ने कहा कि पुलिस का बर्ताव ठीक नहीं है. वो तो ट्रैक्टर से भी नहीं जा रहे थे, अपनी गाड़ी से पलवल किसानों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें ना केवल रोका बल्कि बातचीत भी बेहतर ढंग से नहीं की. उन्होंने कहा कि ऐसा नजारा सिर्फ नूंह में ही देखने को मिल रहा है.

केएमपी स्थित रेवासन-धुलावट टोल प्लाजा पर हरियाणा पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तैनात

उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूसरे जिलों में इस तरह का बर्ताव हरियाणा पुलिस के जवान किसानों के साथ नहीं कर रहे हैं. सलामुद्दीन एडवोकेट ने कहा कि उनके साथी रमजान एडवोकेट एवं अन्य लोगों को पुलिस ने कहां रखा है. इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल रही है. कुल मिलाकर अभी तक रेवासन तथा धुलावट टोल प्लाजा पर पूरी तरह से शांति है.

ये भी पढ़ें- टोहाना में किसानों के ट्रैक्टर मार्च से पहले बंद मिला रिलायंस ट्रेंड्स, पुलिस बल रहा तैनात

हरियाणा पुलिस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है और सीआरपीएफ के जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं. खबर लिखे जाने तक किसानों की ट्रैक्टर यात्रा कुंडली- मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर नहीं पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details