नूंह: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर काम रुकवाने वाले खेड़ा खलीलपुर गांव (Kheda Khalilpur Village Nuh) के किसान सोमवार को उपायुक्त अजय कुमार और एसपी नूंह वरुण सिंगला से मुलाकात करने के लिए पहुंचे. किसानों की एसपी नूंह वरुण सिंगला से तो मुलाकात हुई, लेकिन उपायुक्त अजय कुमार के छुट्टी पर होने की वजह से उनसे मुलाकात नहीं हो पाई.
पुलिस कप्तान वरुण सिंगला से बातचीत के बाद किसानों को उम्मीद है कि उनकी खेड़ा खलीलपुर-मंडकोला लिंक रोड में अंडर पास बनाने की मांग पूरी हो सकती है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान किसानों ने दो टूक कहा कि जब तक उनकी यह मांग पूरी नहीं होती तब तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे (Delhi Mumbai Expressway) पर किसानों का धरना जारी रहेगा. अगर जरूरत पड़ी तो आसपास के गांवों के किसान भी उनके इस धरने को समर्थन देने के लिए एकजुट हो सकते हैं.
ग्रामीण किसानों ने कहा कि मंगलवार को अंडर पास बनाए जाने को लेकर किसान उपायुक्त अजय कुमार से मुलाकात कर सकते हैं. खेड़ा खलीलपुर गांव के किसानों का कहना है कि खेड़ा खलीलपुर-मंडकोला लिंक रोड पांच कर्म पक्का बना हुआ था. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के अधिग्रहण होने के चलते यह रास्ता बंद हो गया. एनएचएआई के अधिकारियों ने रोड को डाइवर्ट करके दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के साथ-साथ केएमपी से जोड़ने का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया था.