हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में किसानों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - नूंह किसान आंदोलन

नूंह में कृषि कानूनों सहित कई मांगों को लेकर किसानों की ओर से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया. किसानों ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

nuh farmers memorandum
नूंह में किसानों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 15, 2020, 10:35 AM IST

नूंह:भारतीय किसान यूनियन की ओर से एसडीएम संजीव कुमार गर्ग को अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के जरिए भारतीय किसान यूनियन ने तीन कृषि कानूनों को हटाने, किसानों के बिजली बिल माफ करने और किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की.

किसानों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

पत्रकारों से बातचीत के दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद खेड़ी कंकर ने कहा कि अगर केंद्र सरकार को इन कानूनों में हीरे मोती या जवाहरात नजर आते हैं तो ये सरकार को मुबारक. किसानों को ये कानून किसी भी सूरत में मंजूर नहीं हैं.

ये भी पढ़िए:किसानों की मदद के लिए आगे आए सभी धर्मों के लोग, पानीपत में लगाया लंगर

वहीं एक दूसरे किसान ने कहा कि सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है और किसान ठंड में लगातार संघर्ष कर रहा है. सरकार को तत्काल किसानों की मांगें मान लेनी चाहिए, क्योंकि इस बार किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details