नूंह: शनिवार को तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि में इलाके के कई गांवो में गेहूं की फसल पूरी तरह खराब हो गई. किसानों द्वारा प्रशासन को अवगत कराने के बाद सोमवार को पुन्हाना के गिरदावरी हलका पटवारी ने मौके का मुआयना कर बर्बाद हुई फसल की गिरदावरी की. किसान बर्बाद हुई फसल को देखकर काफी दुखी हैं. बर्बाद हुई फसल के लिए किसानों ने उपमंडल अधिकारी को शिकायत देकर मुआवजे की मांग की है.
ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद, मुआवजे की उठी मांग
मौसम के बदले मिजाज ने इलाके की सैकड़ों एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है. करीब डेढ़ घंटे की बारिश ने खेतों में खड़ी गेहूं की पकी हुई फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है.
मौसम के बदले मिजाज ने इलाके की सैकड़ों एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है. बारिश के साथ हुई ओला वृष्ठि ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी. करीब डेढ़ घंटे की बारिश ने खेतों में खड़ी गेहूं की पकी हुई फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया. सोमवार को हथनगांव सहित कई नहेदा, शमशाबाद गांवों के किसानों ने उपमंडल अधिकारी को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को आई प्राकृतिक आपदा से उनकी गेहूं की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई. प्राकृतिक आपदा से किसानों का साल भर का अन्न पूरी तरह बर्बाद हो गया है.