हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आसमान से बरसी आफत, 200 गांवों में किसानों की फसल प्रभावित - नूंह में बरसात से फसल खराब

नूंह में अचानक हुई बरसात ने किसानों को परेशानी में डाल दिया. जिले के करीब 200 गांवों के किसानों की फसल प्रभावित हुई है.

farmers' crop deteriorated due to rain in nuh
आसमान से बरसी आफत

By

Published : Dec 13, 2019, 7:54 PM IST

नूंह: मौसम ने करवट ली तो किसान के माथे पर चिंता की लकीरें उस समय पड़ गई जब बरसात की जगह ओले आसमान से गिरने लगे. कच्ची सरसों की फसल ओले की मार से नतमस्तक हो गई. मौसम के बदले मिजाज से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा.

पूरी तरह चौपट हुई किसानों की फसल
वहीं बात अगर सब्जियों की करे तो किसानों की पूरी फसल चौपट हो गई. ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान नूंह, नगीना, पिनगवां, पुन्हाना खंड में हुआ है. इससे करीब 200 गांवों के लाखों किसानों की फसल प्रभावित हुई है.

आसमान से बरसी आफत

कृषि विभाग एसडीओ से ले रहा ओलावृष्टि की रिपोर्ट
नूंह खंड में 8 एमएम, तावडू में 12 एमएम, फिरोजपुर झिरका में 2 एमएम, नगीना खंड में 6 एमएम, पुन्हाना में 5 एमएम बरसात दर्ज की गई है. कृषि विभाग ओलावृष्टि की रिपोर्ट एसडीओ से ले रहा है. किसानों की फसल बीमा योजना का लाभ उठाना चाहिए ताकि इस तरह की आपदा में किसान की आर्थिक मदद हो सकती है.

ये भी पढ़ें: अब किचन में 'विदेशी' तड़का लगाने के लिए हो जाएं तैयार, मंडियों में आया विदेशी प्याज

ABOUT THE AUTHOR

...view details