नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में टमाटर की खेती में किसानों का रुझान बढ़ गया है. टमाटर अब यहां के किसानों की आय को बढ़ाने में सबसे ज्यादा कारगर साबित हो रहा है. नूंह जिले में किसान टमाटर और अन्य सब्जी के फसलों की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. जिले के तकरीबन 16000 एकड़ में टमाटर की फसल लहलहा रही (Tomato Farming in Nuh) है. नोटकी, घागस, रेहना गांवों के किसान टमाटर की नई खेत तकनीक खेती को अपनाकर खुशहाल जीवन जी रहे हैं.
जिला बागवानी अधिकारी डॉक्टर दीन मोहम्मद ने बताया कि तकरीबन 8000 एकड़ में ड्रिप सिस्टम से टमाटर की सिंचाई की जाती है. जबकि इतने ही रकबे में लो टनल एवं अन्य तकनीक से टमाटर की फसल उगाई जा रही है. उन्होंने बताया कि टमाटर की खेती की तरफ किसानों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है. किसान परंपरागत खेती को छोड़कर नई तकनीक अपना रहे हैं.