नूंह: परिवार पहचान पत्र बनाने के मामले में हरियाणा का सबसे पिछड़ा जिला नूंह दूसरे जिलों की लिस्ट में सबसे आगे है. मुख्यमंत्री कार्यालय खुद इस योजना को लगातार रिव्यू कर रहा है. ये जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त मनीश नागपाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी है.
अतिरिक्त उपायुक्त मुनीश नागपाल ने बताया कि 233225 परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाए जाने हैं, जिनमें 1037083 सदस्य हैं. इसके अलावा 139109 परिवारों का अपग्रेडेशन का कार्य पूरा हो चुका है. साथ ही 688470 सदस्यों का ऑनलाइन अपग्रेडशन करा दिया गया है. अतिरिक्त उपायुक्त मनीश नागपाल ने बताया कि परिवार पहचान पत्र का कार्य प्रगति पर है.