नूंह:कोरोना काल से पहले जो कलाकार अपने करतबों से लोगों का मनोरंजन करते थे, वो अब गुरबत की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. लॉकडाउन के चलते सर्कस और मेलों के आयोजनों पर प्रतिबंध है और मेला कलाकारों के सामने अब रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. पिछले करीब पांच महीने से नूंह जिले के पिनगवां कस्बे में मेले का सारा सामान धूल फांक रहा है और अब हालात ये हैं कि सर्कस के कलाकारों के पास जमीन का किराया भरने तक के पैसे नहीं हैं.
मेले में जादू करने वाले लाला जी बताते हैं कि सर्कस और मेलों के बंद हो जाने की वजह से आज वो भूखे मरने की कगार पर हैं. उनके परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनके लिए वो दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी नहीं कर पा रहे. उन्होंने बताया कि बीच में एक दो दिन मेले की अनुमति मिली थी, लेकिन बाद में प्रशासन ने कोरोना के कारण मेले को फिर से बंद करवा दिया, ऐसे में अब उनके पास अपने बच्चों का पेट भरने तक के पैसे नहीं हैं.
ये भी पढे़ं-कोरोना ने तबाह किया हाउसिंग बिजनेस! किराया हुआ कम, फिर भी मकान खाली