हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विवाह सूत्र में बंधे 11 जोड़े, हिंदू-मुस्लिम एकता की दिखी मिसाल - हिंदू समाज

नूंह के पिनगवां में सर्व जातीय विवाह सम्मेलन में पहली बार 10 हिंदू समाज के जोड़ों सहित एक मुस्लिम समाज के जोड़ों का विवाह कराया गया. जो कि हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है.

शादी के सूत्र में बंधी बेटियां.

By

Published : Feb 9, 2019, 8:05 PM IST

नूंह: शनिवार को पिनगवां कस्बे में सर्व जातीय विवाह समिति की ओर से आठवां सामूहिक विवाह का सम्मेलन आशीर्वाद धर्मशाला में किया गया. इस कार्यक्रम में 11 जोड़े शादी के बंधन में बंधे, जिनमें 10 हिंदू समाज से और 1 मुस्लिम समाज से शामिल है.

शादी के सूत्र में बंधी बेटियां.

बता दें कि नूंह के पिनगवां में सर्व जातीय विवाह सम्मेलन में पहली बार 10 हिंदू समाज के जोड़ों सहित एक मुस्लिम समाज के जोड़ों का विवाह कराया गया. जोकि हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है. ये पहला अवसर था, जब कोई मेव दुल्हा घोड़ी पर सवार होकर घुड़चढ़ी के लिए पूरे ढोल नगाड़े के साथ कस्बे के बाजारों से गुजारा.

इस सम्मेलन में राजस्थान सरकार के श्रम मंत्री स्वतंत्र प्रभार टीकाराम जूली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. वहीं बीएसपी फिरोजपुर झिरका वीरेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए.

शादी के सूत्र में बंधी बेटियां.

सामूहिक विवाह सम्मेलन में गरीब कन्याओं को हर जरूरत का सामान समिति के सदस्यों की तरफ से मुहैया कराया गया. ग्राम पंचायत के सरपंच एवं समिति के संरक्षक संजय सिंगला और बिल्लू के मार्गदर्शन में यह आठवां यादगार सम्मेलन आयोजित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details