हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बिजली कर्मचारियों से मारपीट का मामला: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तीसरे दिन जारी रहा प्रदर्शन - नूंह में बिजकी कर्मचारियों से मारपीट

नूंह में बिजली विभाग के कर्मचारियों का प्रदर्शन (electricity workers strike in nuh) शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. कर्मचारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा.

electricity workers strike in nuh
electricity workers strike in nuh

By

Published : Jul 8, 2022, 5:58 PM IST

नूंह: बिजली कर्मचारी और अधिकारी के साथ मारपीट के मामले में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन (electricity workers strike in nuh) तीसरे दिन भी जारी रहा. बिजली कर्मचारियों ने साफ किया कि अगर जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गई तो बकरीद के बाद जिले की बिजली सप्लाई बंद कर दी जाएगी. बिजली कर्मचारियों का आरोप है कि नगीना सब डिवीजन क्षेत्र के तहत काम करने वाले बिजली अधिकारी और कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है.

जिसकी वजह से कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं. बिजली कर्मचारियों ने कहा कि हमने पुलिस विभाग को दो-तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है. अगर वक्त रहते आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बकरीद के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी जिले की बिजली सप्लाई को बंद कर देंगे. शुक्रवार को कामकाज ठप करते हुए बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने बिजली विभाग और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि 4 दिन पहले डीएसपी फिरोजपुर झिरका से बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर बातचीत की थी. तब डीएसपी ने भरोसा दिलाया था कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. कर्मचारियों ने कहा है कि अगर जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो हम सब सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

गौरतलब है कि बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली चोरी पकड़ने के लिए 2 जुलाई को पुठली गांव में गए थे. बिजली चोरी पकड़ने के दौरान बिजली विभाग के शौकत फोरमैन सहित चार कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की. बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने इसकी लिखित शिकायत नगीना थाना में दी थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details