नूंह: बिजली कर्मचारी और अधिकारी के साथ मारपीट के मामले में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन (electricity workers strike in nuh) तीसरे दिन भी जारी रहा. बिजली कर्मचारियों ने साफ किया कि अगर जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गई तो बकरीद के बाद जिले की बिजली सप्लाई बंद कर दी जाएगी. बिजली कर्मचारियों का आरोप है कि नगीना सब डिवीजन क्षेत्र के तहत काम करने वाले बिजली अधिकारी और कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है.
जिसकी वजह से कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं. बिजली कर्मचारियों ने कहा कि हमने पुलिस विभाग को दो-तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है. अगर वक्त रहते आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बकरीद के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी जिले की बिजली सप्लाई को बंद कर देंगे. शुक्रवार को कामकाज ठप करते हुए बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने बिजली विभाग और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.