हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में तेज आंधी में उखड़े खंभे, कई गांवों में बिजली-पानी की सप्लाई ठप - नूंह बारिश बिजली सप्लाई बाधित

नूंह में बीते शनिवार को तेज आंधी के साथ हुई बारिश के बाद कई बिजली के खंभे गिर गए. जिस वजह से जिले के कई गांवों में बिजली सप्लाई बाधित हो गई है. बिजली ना होने के कारण पानी की सप्लाई भी बाधित हो रही है.

nuh villages Electricity water supply interrupted
nuh villages Electricity water supply interrupted

By

Published : Jun 6, 2021, 9:13 PM IST

नूंह: गत शनिवार शाम को नगीना क्षेत्र में चली तेज हवाओं और बरसात के कारण कई गांवों में बिजली के खंभे और सैकड़ों पेड़ टूट कर गिर गए. वहीं बिजली के खंभे गिरने से पूरे क्षेत्र में बिजली व्यवस्था ठप हो गई है.

शाहपुर गांव के लोगों ने बताया कि शाहपुर में तीन बिजली के खंभे जमीन पर गिर गए हैं. घागस, शाहपुर और नौटकी गांव का रास्ता खंभे गिरने से अवरोधित हो गया है. जलालपुर, खोरी, नांगल मुबारिकपुर और अन्य गांवों में बिजली के खंभे उखड़ गए. ग्रामीणों ने बताया कि दर्जनों पेड़ हमारे गांव में टूटे हैं, बिजली की लाइन गिरने से पानी की व्यवस्था चरमरा गई है. दर्जनों गांव के लिए बिजली सप्लाई बाधित हो गई है.

ये भी पढ़ें-रोजाना एक करोड़ वैक्सीनेशन की जरूरत, नहीं तो तीसरी लहर होगी और भयावह: आफताब अहमद

वहीं नगीना बिजली उपमंडल के एसडीई अशोक कुमार ने बताया कि कई गांव में बिजली के खंभे गिरने से बिजली बाधित है. खंभों को ठीक करने में एक-दो दिन लग जाएंगे, टीमें लगा दी गई हैं. ग्रामीणों के सहयोग से व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में विभाग जुट गया है.

उन्होंने बताया कि पहले ही सरकार की तरफ से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी कर दिया गया था. अरावली की तलहटी के गांवों में बिजली की सप्लाई नहीं पहुंचने के कारण पानी की सप्लाई दर्जनों गांव के लिए ठप है.

ये भी पढ़ें-नूंह के सरकारी अस्पताल में सेंट्रल ऑक्सीजन गैस पाइप लाइन का काम शुरू, मरीज के बेड तक होगी सप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details