नूंह: बिजली विभाग में ऑनलाइन तबादला नीति लागू करने से बिजली कर्मचारी बेहद हताश और निराश हैं. नाराज बिजली कर्मचारियों ने मंगलवार को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम कार्यालय नूंह के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए विभाग के खिलाफ नारेबाजी की तथा ऑनलाइन तबादला नीति लागू नहीं करने की बात कही.
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि तकनीकी कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य कर्मचारियों का कार्य भी लंबे अनुभव पर निर्भर करता है. अगर तबादला नीति लागू होती है तो कर्मचारियों का दूरदराज क्षेत्र में तबादला होगा. इससे ना केवल कर्मचारियों को परेशानी होगी, बल्कि निगम का कार्य भी प्रभावित होगा.
नूंह में ऑनलाइन तबादला नीति के खिलाफ उतरे बिजलीकर्मी इसके साथ-साथ वित्तीय स्थिति पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा. कुल मिलाकर बिजली कर्मचारियों ने ऑनलाइन तबादला नीति को पूरी तरह से अनावश्यक बताया है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने तबादला नीति वापस नहीं ली, तो बिजली वितरण निगम के कर्मचारी आने वाले समय में अपने प्रदर्शन को और तेज करेंगे. इस बारे में मंगलवार को कार्यकारी अभियंता परिचालन दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम डिवीजन नूंह को ज्ञापन सौंपा गया.
ये भी पढ़ें-कृषि बिल पर बगावत के मूड में BJP के कई विधायक, दी इस्तीफे की धमकी- सूत्र
इसके अलावा प्रदेश के बिजली मंत्री, मुख्य सचिव हरियाणा सरकार, राज्य प्रधान ,महासचिव ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन इत्यादि को ज्ञापन की प्रति भेजी गई. कुल मिलाकर भले ही केंद्र और राज्य सरकार ऑनलाइन कामकाज को बदलाव दे रही हो, लेकिन कर्मचारियों को सरकार की नीति रास नहीं आ रही है. जिस तरह से शुरुआती नाराजगी कर्मचारियों ने दिखाई है. बिजली विभाग में ऑनलाइन तबादला नीति लागू होती है, तो अपने आने वाले समय में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन उग्र हो सकता है.