हरियाणा

haryana

नूंह जिले में चुनाव आयोग ने कसी कमर, निष्पक्ष चुनाव के लिए तैयारियां पूरी

By

Published : Sep 15, 2019, 2:22 AM IST

Updated : Sep 15, 2019, 8:34 AM IST

विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता किसी भी समय लग सकती है. जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी पंकज उनकी टीम नूंह जिले की नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक ढ़ंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयारी कर चुकी है.

जिला सचिवालय, नूंह

नूंह: यूपी-राजस्थान से नूंह जिले की सीमाओं के सटे होने की वजह से दूसरे राज्यों के पड़ोसी जिलों के एसपी-डीसी की बैठक होगी. सीमाओं पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जाएंगे. ईवीएम प्रशिक्षण से लेकर, सर्विलांस टीमों को पूरी तरह प्रशिक्षण दिया गया है. चुनाव में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज ने कहा कि एसपी संगीता कालिया को लेकर उनके दौरे संवेदनशील-अतिसंवेदनशील गांवों के बूथों पर जारी है. लोकसभा चुनाव में जिन गांवों को अति संवेदनशील रखा गया था, वो तो रहेंगे, लेकिन जरूरत के हिसाब से बदलाव भी किया जा सकता है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

लोकसभा चुनाव में सिर्फ एक बूथ पर झगड़ा हुआ था, बाकि बूथों में चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुए थे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम चुनाव के दौरान देखने को मिलेंगे. डीसी नूंह और एसपी नूंह की जोड़ी चुनाव की तैयारियों में पुरजोर तरीके से जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:- विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने नियुक्त किए प्रचार प्रमुख, प्रदेश प्रचार प्रमुख ने सौंपी जिम्मेदारी

जिले में कुल 5 लाख 44 हजार 713 मतदाता है, जिनमें 654 सर्विस वोटर भी शामिल हैं, नूंह विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 68 हजार 591, फिरोजपुर झिरका-80 में 2 लाख 06 हजार 593, वहीं पुन्हाना-81 में 1 लाख 69 हजार 529 मतदाता हैं. लोकसभा चुनाव के बाद करीब 33 हजार मतदाता और बढ़े हैं.

नूंह जिले में तीन विधानसभा नूंह, पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट शामिल हैं. इन सीटों में नूंह में 35 संवेदनशील 40 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं. फिरोजपुर झिरका विधानसभा में 16 संवेदनशील एवं 21 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- 16 सितंबर को कुरुक्षेत्र में जेपी नड्डा भरेंगे चुनावी हुंकार, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का गुरु मंत्र

पुन्हाना विधानसभा में 35 संवेदनशील तो 61 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं. जिले के करीब 381 गांव इसमें शामिल किये गए हैं. कुल बूथ 627 हैं, अभी बूथों की संख्या कम बढ़ाई जा सकती है.

Last Updated : Sep 15, 2019, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details