मेवात:सभी पार्टियां हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के प्रचार में जुटी हैं. पुन्हाना से बीजेपी उम्मीदवार नौक्षम चौधरी भी इन दिनों चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. नौक्षम ने ईटीवी भारत को बताया कि जीतने के बाद वो पुन्हाना की तस्वीर कैसे बदलेंगे.
'शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार है प्राथमिकता'
नौक्षम चौधरी ने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है. महिलाएं भी उनका जबरदस्त समर्थन कर रही हैं. जिससे तय है कि इस बार पुन्हाना ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में बीजेपी की सरकार बन रही है. नौक्षम ने कहा कि जीतने के बाद उनकी प्राथमिकता पुन्हाना का विकास करना है. वो जीतने के बाद महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर जोर देंगी.
क्लिक कर जानें क्या कहा नौक्षम चौधरी ने ? 'लंदन रिटर्न' हैं नौक्षम
बता दें कि विलायत में पढ़ी आईएएस माता और जज पिता की बेटी नौक्षम चौधरी गांव पैमाखेड़ा की रहने वाली हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने पुन्हाना से उनको टिकट दिया है. नौक्षम चौधरी बीजेपी की युवा नेता हैं और उनकी उम्र अभी 28 साल है. यहीं नहीं नौक्षम चौधरी दस भाषाओं का ज्ञान रखती हैं. एक करोड़ रुपये सालाना वेतन की नौकरी ठुकराकर नक्षम सूबे की सबसे पिछड़ी विधानसभा पुन्हाना में बड़े-बड़े दिग्गजों को चुनौती देने के लिए चुनावी मैदान में उतरी हैं.
'हरियाणा का चक्रव्यूह' में पुन्हाना से BJP उम्मीदवार नौक्षम चौधरी का EXCLUSIVE इंटरव्यू
कितनी आसान होगी नौक्षम चौधरी की राह ?
पुन्हाना से मौजूदा विधायक रहीश खान भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. यही नहीं रहीश खान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भी करीबी माने जाते हैं. ऐसे में खुलेआम नौक्षम चौधरी को बीजेपी की ओर से टिकट देने पर नौक्षम चौधरी ने कहा कि चुनाव लड़ना सबका अधिकार है. अब देखना होगा कि जनता किस पर विश्वास जताती है.