नूंह:जिले के बारोटा गांव में बुढ़ापा पेंशन नहीं मिलने से बुजुर्ग खासे नाराज हैं. बुजुर्गों की जब गांव में सुनवाई नहीं हुई तो भीषण गर्मी में करीब दो दर्जन से अधिक बुजुर्ग करीब 20 किलोमीटर दूर लघु सचिवालय में नूंह सिटी मजिस्ट्रेट सतीश कुमार यादव के पास पहुंच गए. सीटीएम ने भरोसा दिलाया कि उनको बुढ़ापा पेंशन जल्द मिलेगी.
बुजुर्गों कोनहीं मिल रही पेंशन, भीषण गर्मी में सीटीएम से मिले दर्जनों बुजुर्ग
पेंशन के लिए भीषण गर्मी में करीब दो दर्जन से अधिक बुजुर्ग लघु सचिवालय में सिटी मजिस्ट्रेट सतीश कुमार यादव के पास पहुंचे.
भीषण गर्मी में सीटीएम से मिले दर्जनों बुजुर्ग
बारोटा गांव के बुजुर्गों ने पत्रकारों को बताया कि उनकी बुढ़ापा पेंशन पिछले 4 माह से नहीं मिली है. बुजुर्गों की संख्या करीब दो दर्जन से अधिक है. गांव के सरपंच और पेंशन वितरण करने वाले कर्मचारियों से बुजुर्गों ने बात की तो उन्होंने कहा कि उनकी पेंशन पीछे से ही नहीं आ रही. सीटीएम सतीश यादव ने समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में बात करने के बाद ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पेंशन जल्द ही उनके खातों में डलवा दी जाएगी.