हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नंह में जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट - बडे़ भाई ने की छोटे भाई की हत्या

नूंह में जमीन को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद हो LAND DISPUTE IN Nuh गया. छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Murder In Nuh
नंह में जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

By

Published : Aug 17, 2022, 10:32 AM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले के गुरनावट गांव में एक दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है. जहां जमीनी विवाद में बड़े भाई ने अन्य के साथ मिलकर अपने ही छोटे भाई की हत्या कर (Murder In Nuh) दी. पुलिस ने इस मामले में चार नामजद के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वही मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.

इस मामले में असमा नाम की महिला ने शिकायत दी है. आसमा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसका जेठ जमशेद हाल ही में जेल से लौटा है. वे अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद था. वे आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. जमशेद उन लोगों से जमीन बटाई को लेकर रंजिश रखता (LAND DISPUTE IN Nuh) है. आरोप है कि उनका परिवार सोमवार रात को अपने घर पर सो रहा था. उसी दौरान आरोपी जमशेद अन्य आरोपियों के साथ लाठी, डंडे, छुरी व चाकू से लैस होकर उनके घर पर आया. इसके बाद आरोपी उस पर उसके पति पर जानलेवा हमला कर दिया.

आरोप है कि आरोपी जमशेद ने अपने हाथ में ली हुई छुरी से उसके पति मुनफीद के शरीर पर कई वार कर ( Elder Brother Killed Younger Brother) दिए. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जब उसने अपने पति को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके उपर भी हमला कर घायल कर दिया. पीड़ित महिला का आरोप है कि वारदात के दौरान अन्य आरोपियों ने भी लाठी, डंडे से हमला कर चोटें पहुंचाई. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. जहां मेरे पति मुनफीद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान पर आरोपी जमेशद, अरसद, रूददार व साहून निवासी गांव गुरनावट सदर थाना तावडू के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं आरोपी पक्ष के राहुल का कहना है कि हत्या में आरोपी जमशेद ही अकेला शामिल था. जबकि अन्य आरोपियों का हत्या से कोई लेना देना नहीं जिन्हें रंजिश के तहत झूठे मुकदमे में फंसाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details